16. कि, जाकर एबेदमेलेक कूशी से कह कि इस्राएल का परमेश्वर सेनाओं का यहोवा तुझ से यों कहता है, देख, मैं अपने वे वचन जो मैं ने इस नगर के विषय में कहो हैं इस प्रकार पूरा करूंगा कि इसका कुशल न होगा, हानि ही होगी, ओर उस समय उनका पूरा होना तुझे दिखाई पड़ेगा।
16. Go and tell 'Eved-Melekh the Ethiopian that [ADONAI-Tzva'ot], the God of Isra'el, says: ''I am about to fulfill my words about this city for disaster, not for good; when the day arrives, they will come true before your eyes.