12. तू जाकर उत्तर दिशा में ये बातें प्रचार कर, यहोवा की यह वाणी है, हे भटकनेवाली इस्राएल लौट आ, मैं तुझ पर क्रोध की दृष्टि न करूंगा; क्योंकि यहोवा की यह वाणी है, मैं करूणामय हूँ; मैं सर्वदा क्रोध न रखे रहूंगा।
12. Go and make these words known to the north, saying, 'Return, Israel, who has not been faithful,' says the Lord. 'I will not look on you in anger. For I show loving-kindness,' says the Lord. 'I will not be angry forever.