12. तू जाकर उत्तर दिशा में ये बातें प्रचार कर, यहोवा की यह वाणी है, हे भटकनेवाली इस्राएल लौट आ, मैं तुझ पर क्रोध की दृष्टि न करूंगा; क्योंकि यहोवा की यह वाणी है, मैं करूणामय हूँ; मैं सर्वदा क्रोध न रखे रहूंगा।
12. Go, proclaim this message towards the north: '`Return, faithless Israel,' declares the LORD,`I will frown on you no longer, for I am merciful,' declares the LORD,`I will not be angry for ever.