14. हे भटकनेवाले लड़को लौट आओ, क्योंकि मैं तुम्हरा स्वामी हूँ; यहोवा की यह वाणी है। तुम्हारे प्रत्येक नगर पीछे एक, और प्रत्येक कुल पीछे दो को लेकर मैं सिरयोन में पहुंचा दूंगा।
14. 'Come back, disloyal children, Yahweh declares, for I alone am your Master, and I will take you, one from a town, two from a family, and bring you to Zion.