26. किस ने इस बात को पहिले से बताया था, जिस से हम यह जानते? किस ने पूर्वकाल से यह प्रगट किया जिस से हम कहें कि वह सच्चा है? कोई भी बतानेवाला नहीं, कोई भी सुनानेवाला नहीं, तुम्हारी बातों का कोई भी सुनानेवाला नहीं है।
26. Who said this at the start, so we could know, or foretold it, so we could say, 'He's right'? In fact, no one said it; no one foretold it- the fact is, nobody hears what you say.