26. किस ने इस बात को पहिले से बताया था, जिस से हम यह जानते? किस ने पूर्वकाल से यह प्रगट किया जिस से हम कहें कि वह सच्चा है? कोई भी बतानेवाला नहीं, कोई भी सुनानेवाला नहीं, तुम्हारी बातों का कोई भी सुनानेवाला नहीं है।
26. Who has declared [this] from the beginning, that we might know? Or from former times, that we may say, '[He is] right!'? Surely there was no one who declared, Surely there was no one who proclaimed, Surely there was no one who heard your words.