2. मैं मोती थी, परन्तु मेरा मन जागता था। सुन! मेरा प्रेमी खटखटाता है, और कहता है, हे मेरी बहिन, हे मेरी प्रिय, हे मेरी कबूतरी, हे मेरी निर्मल, मेरे लिये द्वार खोल; क्योंकि मेरा सिर ओस से भरा है, और मेरी लटें रात में गिरी हुई बून्दों से भीगी हैं।
2. As I was asleep, and my heart waking, I heard the voice of my beloved, when he knocked. Open to me (said he) O my sister, my love, my dove, my dearling: for my head is full of dew, and my locks of my hair are full of the night drops.