1. हे मेरी बहिन, हे मेरी दुल्हिन, मैं अपनी बारी में आया हूं, मैं ने अपना गन्धरस और बलसान चुन लिया; मैं ने मधु समेत छत्ता खा लिया, मैं ने दूध और दाखमधु भी लिया।। हे मित्रों, तुम भी खाओ, हे प्यारों, पियो, मनमाना पियो!
1. LOVER: I come into my garden, my sister, my promised bride, I pick my myrrh and balsam, I eat my honey and my honeycomb, I drink my wine and my milk. POET: Eat, friends, and drink, drink deep, my dearest friends.