8. जब राजा राजभवन की बारी से दाखमधु पीने के स्थान में लौट आया तब क्या देखा, कि हामान उसी चौकी पर जिस पर एस्तेर बैठी है पड़ा है; और राजा ने कहा, क्या यह घर ही में मेरे साम्हने ही रानी से बरबस करना चाहता है? राजा के मुंह से यह वचन निकला ही था, कि सेवकों ने हामान का मुंह ढांप दिया।
8. In despair he fell on the couch where Queen Esther was reclining, just as the king was returning from the palace garden.The king exclaimed, 'Will he even assault the queen right here in the palace, before my very eyes?' And as soon as the king spoke, his attendants covered Haman's face, signaling his doom.