9. तब राजा के साम्हने उपस्थ्ति रहनेवाले खोजों में से हव ना नाम एक ने राजा से कहा, हामान को यहां पचास हाथ ऊंचा फांसी का एक खम्भा खड़ा है, जो उस ने मोर्दकै के लिये बनवाया है, जिस ने राजा के हित की बात कही थी। राजा ने कहा, उसको उसी पर लटका दो।
9. Then Harbonah, one of the king's servants helping the king, said, 'See, there is a tower made for hanging people at Haman's house, thirteen times taller than a man. Haman had it made for hanging Mordecai who spoke good and helped the king!' And the king said, 'Hang Haman on it.'