16. कि तू जाकर शूशन के सब यहूदियों को इकट्ठा कर, और तुम सब मिलकर मेरे निमित्त उपवास करो, तीन दिन रात न तो कुछ खाओ, और न कुछ पीओ। और मैं भी अपनी सहेलियों सहित उसी रीति उपवास करूंगी। और ऐसी ही दशा में मैं नियम के विरूद्ध राजा के पास भीतर जाऊंगी; और यदि नाश हो गई तो हो गई।
16. Go and get all the Jewish people in Susa together. For my sake, give up eating; do not eat or drink for three days, night and day. I and my servant girls will also give up eating. Then I will go to the king, even though it is against the law, and if I die, I die.'