8. फिर यहूदियों को विनाश करने की जो आज्ञा शूशन में दी गई थी, उसकी एक नकल भी उस ने हताक के हाथ में, एस्तेर को दिखाने के लिये दी, और उसे सब हाल बताने, और यह आज्ञा देने को कहा, कि भीतर राजा के पास जाकर अपने लोगों के लिये गिड़गिड़ाकर बिनती करे।
8. Mordecai gave Hathach a copy of the orders for the murder of the Jews and told him that these had been read in Susa. He said, 'Show this to Esther and explain what it means. Ask her to go to the king and beg him to have pity on her people, the Jews!'