18. इस फसह के बराबर शमूएल नबी के दिनों से इस्राएल में कोई फसह मनाया न गया था, और न इस्राएल के किसी राजा ने ऐसा मनाया, जैसा योशिरयाह और याजकों, लेवियों और जितने यहूदी और इस्राएली उपस्थित थे, उनहों ने और यरूशलेम के निवासियों ने मनाया।
18. No [Pesach] like that had been kept in Isra'el since the days of Sh'mu'el the prophet, and none of the kings of Isra'el observe a [Pesach] such as Yoshiyahu observed, with the [cohanim], [L'vi'im], all Y'hudah, those of Isra'el who were present, and the inhabitants of Yerushalayim.