8. और उसके हाकिमों ने प्रजा के लोगों, याजकों और लेवियों को स्वेच्छा - बलियों के लिये पशु दिए। और हिल्किरयाह, जकर्याह और यहीएल नाम परमेश्वर के भवन के प्रधानों ने याजकों को दो हजार छेसौ भेड -़ बकरियां। और तीन सौ बैल फसह के बलिदानों के लिए दिए।
8. Josiah's officers also gave willingly to the people, the priests, and the Levites. Hilkiah, Zechariah, and Jehiel, the officers in charge of the Temple, gave the priests twenty-six hundred lambs and goats and three hundred cattle for Passover sacrifices.