20. बिहान को वे सबेरे उठकर तकोआ के जंगल की ओर निकल गए; और चलते समय यहोशापात ने खड़े होकर कहा, हे यहूदियो, हे यरूशलेम के निवासियो, मेरी सुनो, अपने परमेश्वर यहोवा पर विश्वास रखो, तब तुम स्थिर रहोगे; उसके नबियों की प्रतीत करो, तब तुम कृतार्थ हो जाओगे।
20. Early the next morning, Jehoshaphat's army went out into Tekoa Desert. As they marched out, Jehoshaphat stood there saying, 'Listen to me, men of Judah and Jerusalem. Have faith in the Lord your God, and you will stand strong! Have faith in the Lord's prophets, and you will succeed!'