20. बिहान को वे सबेरे उठकर तकोआ के जंगल की ओर निकल गए; और चलते समय यहोशापात ने खड़े होकर कहा, हे यहूदियो, हे यरूशलेम के निवासियो, मेरी सुनो, अपने परमेश्वर यहोवा पर विश्वास रखो, तब तुम स्थिर रहोगे; उसके नबियों की प्रतीत करो, तब तुम कृतार्थ हो जाओगे।
20. Early the next morning, as everyone got ready to leave for the desert near Tekoa, Jehoshaphat stood up and said, 'Listen my friends, if we trust the LORD God and believe what these prophets have told us, the LORD will help us, and we will be successful.'