10. जवानों ने जो उस के संग बड़े हुए थे उसको यह उत्तर दिया, कि उन लागों ने तुझ से कहा है, कि तेरे पिता ने हमारा जूआ भारी किया था, परन्तु उसे हमारे लिये हलका कर; तू उन से यों कहना, कि मेरी छिंगुलिया मेरे पिता की कटि से भी मोटी ठहरेगी।
10. The young men who had grown up with him answered, 'The people said to you, 'Your father forced us to work very hard. Now make our work easier.' You should tell them, 'My little finger is bigger than my father's legs.