16. जब सब इस्राएलियों ने देखा कि राजा हमारी नहीं सुनता, तब वे बोले कि दाऊद के साथ हमारा क्या अंश? हमारा तो यिशै के पुत्रा में कोई भाग नहीं है। हे इस्राएलियो, अपने अपने डेरे को चले जाओ। अब हे दाऊद, अपने ही घराने की चिन्ता कर।
16. When the people saw that the king would not listen to them, they shouted, 'Down with David and his family! What have they ever done for us? People of Israel, let's go home! Let Rehoboam look out for himself !' So the people of Israel rebelled,