14. जवानों की सम्मति के अनुसार उन से कहा, मेरे पिता ने तो तुम्हारा जूआ भारी कर दिया, परन्तु मैं उसे और भी कठिन कर दूंगा; मेरे पिता ने तो तुम को कोड़ों से ताड़ना दी, परन्तु मैं बिच्छुओं से ताड़ना दूंगा।
14. and spoke to them according to the young men's advice, saying, 'My father made your yoke heavy, but I will add to it; my father disciplined you with whips, but I, with barbed whips.'