6. सब से नीचेवाली मंजिल की चौड़ाई पांच हाथ, और बीचवाली की छ : हाथ, और ऊपरवाली की सात हाथ की थी, क्योंकि उस ने भवन के आसपास भीत को बाहर की ओर कुस दार बनाया था इसलिये कि कड़ियां भवन की भीतों को पकड़े हुए न हों।
6. The, lowest gallery, was five cubits broad, and, the middle, six cubits broad, and, the third, seven cubits broad, for he put, ledges, against the house round about, on the outer side, so as not to make fastenings in the walls of the house.