8. उन्हों ने उस से कहा, हम दोनो ने स्वप्न देखा है, और उनके फल का बतानेवाला कोई भी नहीं। यूसुफ ने उन से कहा, क्या स्वप्नों का फल कहना परमेश्वर का काम नहीं है? मुझे अपना अपना स्वप्न बताओ।
8. And they said unto him, A dream, have we dreamed, but there is none, to interpret, it. Then said Joseph unto them Is it not unto God, that interpretations belong? Relate it. I pray you, to me.