16. यह देखकर, कि उसके स्वप्न का फल अच्छा निकला, पकानेहारों के प्रधान ने यूसुफ से कहा, मैं ने भी स्वप्न देखा है, वह यह है: मै ने देखा, कि मेरे सिर पर सफेद रोटी की तीन टोकरियां है:
16. When the chief cook saw that Joseph had given a good meaning to the dream, he told Joseph, 'I also had a dream. In it I was carrying three breadbaskets stacked on top of my head.