16. यह देखकर, कि उसके स्वप्न का फल अच्छा निकला, पकानेहारों के प्रधान ने यूसुफ से कहा, मैं ने भी स्वप्न देखा है, वह यह है: मै ने देखा, कि मेरे सिर पर सफेद रोटी की तीन टोकरियां है:
16. When the chief baker saw that the interpretation of the first dream was favorable, he said to Joseph, 'I also appeared in my dream and there were three baskets of white bread on my head.