25. तब उस ने कहा, भोजन को मेरे निकट ले आ, कि मैं, अपने पुत्रा के अहेर के मांस में से खाकर, तुझे जी से आशीर्वाद दूं। तब वह उसको उसके निकट ले आया, और उस ने खाया; और वह उसके पास दाखमधु भी लाया, और उस ने पिया।
25. And he said, Bring [it] near to me, and I will eat of your venison, [my] son, that my soul may bless you. And he brought it near to him, and he ate, and he brought him wine, and he drank.