36. उस ने कहा, क्या उसका नाम याकूब यथार्थ नहीं रखा गया ? उस ने मुझे दो बार अड़ंगा मारा, मेरा पहिलौठे का अधिकार तो उस ने ले ही लिया था : और अब देख, उस ने मेरा आशीर्वाद भी ले लिया है : फिर उस ने कहा, क्या तू ने मेरे लिये भी कोई आशीर्वाद नहीं सोच रखा है ?
36. Esav said, 'His name, Ya'akov [[he supplants]], really suits him- because he has supplanted me these two times: he took away my birthright, and here, now he has taken away my blessing!' Then he asked, 'Haven't you saved a blessing for me?'