36. उस ने कहा, क्या उसका नाम याकूब यथार्थ नहीं रखा गया ? उस ने मुझे दो बार अड़ंगा मारा, मेरा पहिलौठे का अधिकार तो उस ने ले ही लिया था : और अब देख, उस ने मेरा आशीर्वाद भी ले लिया है : फिर उस ने कहा, क्या तू ने मेरे लिये भी कोई आशीर्वाद नहीं सोच रखा है ?
36. Esau said, 'His name should be Jacob right enough, for he has now supplanted me twice. First he took my birthright, and look, now he has gone and taken my blessing! But', he added, 'have you not kept a blessing for me?'