16. और जो वस्तुएं हारून याजक के पुत्रा एलीजार को रक्षा के लिये सौंपी जाएं वे ये हैं, अर्थात् उजियाला देने के लिये तेल, और सुगन्धित धूप, और नित्य अन्नबलि, और अभिषेक का तेल, और सारे निवास, और उस में की सब वस्तुएं, और पवित्रास्थान और उसके कुल समान।।
16. But Eleazar, son of Aaron the priest, is responsible for looking after the oil for the light, the fragrant incense, the daily cereal offering and the anointing oil, and for supervising the entire Dwelling and everything in it, the holy things and their accessories.'