13. फिर तुम यह भी कहते हो, कि यह कैसा बड़ा उपद्रव है! सेनाओं के यहोवा का यह वचन है। तुम ने उस भोजनवस्तु के प्रति नाक भौं सिकोड़ी, और अत्याचार से प्राप्त किए हुए और लंगड़े और रोगी पशु की भेंट ले आते हो! क्या मैं ऐसी भेंट तुम्हारे हाथ से ग्रहण करूं? यहोवा का यही वचन है।
13. You say, 'We are tired of doing this,' and you sniff at it in disgust,' says the Lord All-Powerful. 'And you bring hurt, crippled, and sick animals as gifts. You bring them as gifts, but I won't accept them from you,' says the Lord.