4. एदोम कहता है, हमारा देश उजड़ गया है, परन्तु हम खण्डहरों को फिरकर बसाएंगे; सेनाओं का यहोवा यों कहता है, यदि वे बनाए भी, परन्तु मैं ढा दूंगा; उनका नाम दुष्ट जाति पड़ेगा, और वे ऐसे लोग कहलाएंगे जि पर यहोवा सदैव क्रोधित रहे।
4. Though Edom says, 'We have been beaten down, but we will return and build up the ruins'; thus says the LORD of hosts, 'They may build, but I will tear down; and [men] will call them the wicked territory, and the people toward whom the LORD is indignant forever.'