11. तब उन्हों ने पलिश्तियों के सब सरदारों को इकट्ठा किया, और उन से कहा, इस्राएल के देवता के सन्दूक को निकाल दो, कि वह अपेन स्थान पर लौट जाए, और हम को और हमारे लोगों को मार डालने न पाए। उस समस्त नगर में तो मृत्यु के भय की हलचल मच रही थी, और परमेश्वर का हाथ वहां बहुत भारी पड़ा था।
11. They summoned all the Philistine chiefs and said, 'Send the ark of the God of Israel away; let it go back to where it belongs and not kill me and my people' -- for there was mortal panic throughout the town; God was oppressing them.