11. तब उन्हों ने पलिश्तियों के सब सरदारों को इकट्ठा किया, और उन से कहा, इस्राएल के देवता के सन्दूक को निकाल दो, कि वह अपेन स्थान पर लौट जाए, और हम को और हमारे लोगों को मार डालने न पाए। उस समस्त नगर में तो मृत्यु के भय की हलचल मच रही थी, और परमेश्वर का हाथ वहां बहुत भारी पड़ा था।
11. They called the Philistine leaders together and demanded, 'Get it out of here, this Chest of the God of Israel. Send it back where it came from. We're threatened with mass death!' For everyone was scared to death when the Chest of God showed up. God was already coming down very hard on the place.