11. तब उन्हों ने पलिश्तियों के सब सरदारों को इकट्ठा किया, और उन से कहा, इस्राएल के देवता के सन्दूक को निकाल दो, कि वह अपेन स्थान पर लौट जाए, और हम को और हमारे लोगों को मार डालने न पाए। उस समस्त नगर में तो मृत्यु के भय की हलचल मच रही थी, और परमेश्वर का हाथ वहां बहुत भारी पड़ा था।
11. And they sent and gathered all the rulers of the Philistines, and said, Send away the ark of the God of Israel, and let it return to its place, and it may not cause me and my people to die. For there had been a great destruction throughout all the city. The hand of God had been very heavy there.