3. तब पलिश्ती हाकिमों ने पूछा, इन इब्रियों का यहां क्या काम है? आकीश ने पलिश्ती सरदारों से कहा, क्या वह इस्राएल के राजा शाऊल का कर्मचारी दाऊद नहीं है, जो क्या जाने कितने दिनों से वरन वर्षो से मेरे साथ रहता है, और जब से वह भाग आया, तब से आज तक मैने उस में कोई दोष नहीं पाया।
3. The chiefs of the P'lishtim asked, 'What are these Hebrews doing here?' Akhish answered the chiefs of the P'lishtim, 'This is David, who was a servant of Sha'ul, king of Isra'el. He's been with me now for well over a year, and I haven't found anything wrong with him between the time he deserted to me and now.'