3. तब पलिश्ती हाकिमों ने पूछा, इन इब्रियों का यहां क्या काम है? आकीश ने पलिश्ती सरदारों से कहा, क्या वह इस्राएल के राजा शाऊल का कर्मचारी दाऊद नहीं है, जो क्या जाने कितने दिनों से वरन वर्षो से मेरे साथ रहता है, और जब से वह भाग आया, तब से आज तक मैने उस में कोई दोष नहीं पाया।
3. The commanders of the Philistines asked, 'Why are these Hebrews here?' Achish replied, 'That's David, isn't it? Wasn't he an officer of Saul, the king of Israel? He has already been with me for more than a year. I haven't found any fault in him. That's been true from the day he left Saul until now.'