15. शमूएल ने शाऊल से पूछा, तू ने मुझे ऊपर बुलवाकर क्यों सताया है? शाऊल ने कहा, मैं बड़े संकट में पड़ा हूं; क्योंकि पलिश्ती मेरे साथ लड़ रहे हैं और परमेश्वर ने मुझे छोड़ दिया, और अब मुझे न तो भविष्यद्वक्ताओं के द्वारा उत्तर देता है, और न स्वपनों के; इसलिये मैं ने तुझे बुलाया कि तू मुझे जता दे कि मैं क्या करूं।
15. Samuel said to Saul, 'Why have you disturbed my rest by conjuring me up?' Saul replied, 'I am in great distress; the Philistines are waging war on me, and God has abandoned me and no longer answers me either by prophet or by dream; and so I have summoned you to tell me what I ought to do.'