21. तब वह स्त्री शाऊल के पास गई, और उसको अति व्याकुल देखकर उस से कहा, सुन, तेरी दासी ने तो तेरी बात मानी; और मैं ने अपने प्राण पर खेलकर तेरे वचनों को सुन लिया जो तू ने मुझ से कहा।
21. And the woman came to Saul, and when she saw that he was terrified, she said to him, 'Behold, your handmaid has hearkened to you; I have taken my life in my hand, and have hearkened to what you have said to me.