17. फिर राजा ने उन पहरूओं से जो उसके आसपास खड़े थे आज्ञा दी, कि मुड़ो और यहोवा के याजकों को मार डालो; क्योंकि उन्हों ने भी दाऊद की सहायता की है, और उसका भागना जानने पर भी मुझ पर प्रगट नहीं किया। परन्तु राजा के सेवक यहोवा के याजकों को मारने के लिये हाथ बढ़ाना न चाहते थे।
17. The king said to the scouts who were standing round him, 'Forward! and put the priests of Yahweh to death, for they too are on David's side, they knew that he was escaping, yet did not warn me of it.' The king's professional soldiers, however, would not lift a hand to strike the priests of Yahweh.