17. फिर राजा ने उन पहरूओं से जो उसके आसपास खड़े थे आज्ञा दी, कि मुड़ो और यहोवा के याजकों को मार डालो; क्योंकि उन्हों ने भी दाऊद की सहायता की है, और उसका भागना जानने पर भी मुझ पर प्रगट नहीं किया। परन्तु राजा के सेवक यहोवा के याजकों को मारने के लिये हाथ बढ़ाना न चाहते थे।
17. Then the king told the guards standing around him, 'Go around, and kill the [cohanim] of ADONAI, because they are siding with David, and because they knew he was escaping, yet they didn't tell me.' But the king's servants refused to lift their hands against the [cohanim] of ADONAI.