19. उसकी सास ने उस से पूछा, आज तू कहां बीनती, और कहां काम करती थी? धन्य वह हो जिस ने तेरी सुधि ली है। तब उस ने अपनी सास को बता दिया, कि मैं ने किस के पास काम किया, और कहा, कि जिस पुरूष के पास मैं ने आज काम किया उसका नाम बोअज है।
19. Then said her mother-in-law unto her, where gatheredst thou today? and where wroughtest thou? blessed be he that knew thee. And she shewed her mother-in-law with whom she had wrought and said: the man's name with whom I wrought today is Booz.