19. उसकी सास ने उस से पूछा, आज तू कहां बीनती, और कहां काम करती थी? धन्य वह हो जिस ने तेरी सुधि ली है। तब उस ने अपनी सास को बता दिया, कि मैं ने किस के पास काम किया, और कहा, कि जिस पुरूष के पास मैं ने आज काम किया उसका नाम बोअज है।
19. Her mother-inlaw said to her, 'Where did you gather grain today? Where did you work? May good come to the man who showed you favor.' So Ruth told her mother-in-law, 'The name of the man I worked with today is Boaz.'