19. उसकी सास ने उस से पूछा, आज तू कहां बीनती, और कहां काम करती थी? धन्य वह हो जिस ने तेरी सुधि ली है। तब उस ने अपनी सास को बता दिया, कि मैं ने किस के पास काम किया, और कहा, कि जिस पुरूष के पास मैं ने आज काम किया उसका नाम बोअज है।
19. Where did you gather all this grain today?' Naomi asked. 'Where did you work? May the LORD bless the one who helped you!' So Ruth told her mother-in-law about the man in whose field she had worked. She said, 'The man I worked with today is named Boaz.'