6. उस ने अबीनोअम के पुत्रा बाराक को केदेश नप्ताली में से बुलाकर कहा, क्या इस्राएल के परमेश्वर यहोवा ने यह आज्ञा नहीं दी, कि तू जाकर ताबोर पहाड़ पर चढ़ और नप्तालियों और जबूलूनियों में के दस हजार पुरूषों को संग ले जा?
6. She sent for Barak son of Abinoam from Kedesh in Naphtali, and said to him, 'Has not Yahweh, God of Israel, commanded, 'Go! March to Mount Tabor and with you take ten thousand of the sons of Naphtali and the sons of Zebulun.