22. जब बाराक सीसरा का पीछा करता हुआ आया, तब याएल उस से भेंट करने के लिये निकली, और कहा, इधर आ, जिसका तू खोजी है उसको मैं तुझे दिखाऊंगी। तब उस ने उसके साथ जाकर क्या देखा; कि सीसरा मरा पड़ा है, और वह खूंटी उसकी कनपटी में गड़ी है।
22. And then, as Barak pursued Sisera, Jael came out to meet him, and said to him, 'Come, I will show you the man whom you seek.' And when he went into her [tent,] there lay Sisera, dead with the peg in his temple.