22. जब बाराक सीसरा का पीछा करता हुआ आया, तब याएल उस से भेंट करने के लिये निकली, और कहा, इधर आ, जिसका तू खोजी है उसको मैं तुझे दिखाऊंगी। तब उस ने उसके साथ जाकर क्या देखा; कि सीसरा मरा पड़ा है, और वह खूंटी उसकी कनपटी में गड़ी है।
22. So here is Barak pursuing Sisra, and Ya'el steps out to meet him and says, 'Come, I will show you the man you are looking for.' He goes into her tent; and there is Sisra, lying dead with the tent peg through his temple.