21. निदान चौरस देश में बसे हुए हेशबोन में विराजनेवाले एमोरियों के उस राजा सीहोन के राज्य के कुल नगर जिन्हें मूसा ने मार लिया था। मूसा ने एवी, रेकेम, सूर, हूर, और रेबा नाम मिस्रान के प्रधानों को भी मार डाला था जो सीहोन के ठहराए हुए हाकिम और उसी देश के निवासी थे।
21. and all the cities of Misor, and all the kingdom of Sihon king of the Amorites, whom Moses struck, even him and the princes of Midian: Evi, Rekem, Zur, Hur, and Reba, prince of the spoils of Sihon, dwelling in the country.