21. निदान चौरस देश में बसे हुए हेशबोन में विराजनेवाले एमोरियों के उस राजा सीहोन के राज्य के कुल नगर जिन्हें मूसा ने मार लिया था। मूसा ने एवी, रेकेम, सूर, हूर, और रेबा नाम मिस्रान के प्रधानों को भी मार डाला था जो सीहोन के ठहराए हुए हाकिम और उसी देश के निवासी थे।
21. all the towns on the tableland and the entire kingdom of Sihon king of the Amorites, who had reigned in Heshbon; he had been defeated by Moses, and with him the princes of Midian, Evi, Rekem, Zur, Hur and Reba, vassals of Sihon, formerly living in the country.