17. अपने अगुवों की मानो; और उनके अधीन रहो, क्योंकि वे उन की नाई तुम्हारे प्राणों के लिये जागते रहते, जिन्हें लेखा देना पड़ेगा, कि वे यह काम आनन्द से करें, न कि ठंडी सांस ले लेकर, क्योंकि इस दशा में तुम्हें कुछ लाभ नहीं।
यशायाह 62:6, यहेजकेल 3:17
17. Obey your leaders. Put yourselves under their authority. They keep watch over you. They know they are accountable to God for everything they do. Obey them so that their work will be a joy. If you make their work a heavy load, it won't do you any good.