4. तब याहोवा ने उस से कहा, जिस देश के विषय में मैं ने इब्राहीम, इसहाक, और याकूब से शपथ खाकर कहा था, कि मैं इसे तेरे वंश को दूंगा वह यही है। मैं ने इसको तुझे साक्षात दिखला दिया है, परन्तु तू पार होकर वहां जाने न पाएगा।
4. Then the Lord spoke to Moses. He said, 'This is the land I promised with an oath to Abraham, Isaac and Jacob. I told them, 'I will give this land to your children and their children.' Moses, I have let you see it with your own eyes. But you will not go across the Jordan River to enter it.'