13. और तू अपने परमेश्वर यहोवा से कहना, कि मैं ने तेरी सब आज्ञाओं के अनुसार पवित्रा ठहराई हुई वस्तुओं को अपने घर से निकाला, और लेवीय, परदेशी, अनाथ, और विधवा को दे दिया है; तेरी किसी आज्ञा को मैं ने न तो टाला है, और न भूला है।
13. And you shall say before the Lord your God, I have fully collected the holy things out of my house, and I have given them to the Levite, the stranger, the orphan, and the widow, according to all commands which You have commanded me: I did not transgress Your command, and I did not forget it.