13. और तू अपने परमेश्वर यहोवा से कहना, कि मैं ने तेरी सब आज्ञाओं के अनुसार पवित्रा ठहराई हुई वस्तुओं को अपने घर से निकाला, और लेवीय, परदेशी, अनाथ, और विधवा को दे दिया है; तेरी किसी आज्ञा को मैं ने न तो टाला है, और न भूला है।
13. Then say to the Lord your God, 'I have taken out of my house the part of my harvest that belongs to God, and I have given it to the Levites, foreigners, orphans, and widows. I have done everything you commanded me; I have not broken your commands, and I have not forgotten any of them.